कुनकुरी नगर के विकासकार्यों में भ्रष्टाचार की खुलने लगी पोल, नगरवासियों ने कहा घटिया सड़क बना है

कुनकुरी :   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विधानसभा का ह्रदयस्थल नगरपंचायत कुनकुरी भ्रष्टाचार के संक्रमण से जूझ रहा है। बजरंग नगर मुहल्ला जो वार्ड क्रमांक 03 में आता है। जहाँ विसर्जन तालाब से रामपति सोनी घर तक पुरानी सीसीरोड पर नई सड़क बीते सप्ताह बनी है। इस सड़क को लेकर लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हुए घटिया गिट्टी और बालू अधिक डालकर रोड बना दिया गया है। लोगों की आपत्ति के बाद भी ठेकेदार ने मनमानी करते हुए बिना वाईब्रेटर लगाए पाटा मारकर सड़क ढाल दिया है। जिसमें मवेशीयों के पैर धंस गए हैं जो इसका प्रमाण है, वहीं सीसी सड़क के ऊपर सीमेंट का घोल डालकर गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया है। इस सम्बन्ध में नगरपंचायत सीएमओ प्रवीण उपाध्याय ने जानकारी दी कि विसर्जन तालाब से रामपति सोनी घर तक 12 लाख 56 हजार की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड बनाया गया है। जिसके ठेकेदार मिथुन सोनी है। यह भी जानकारी मिली कि ठेकेदार ने इसे 30.97% बिलो में टेंडर हासिल किया है। ख़राब सड़क निर्माण को लेकर पार्षद राजेश ताम्रकार ने भी मोर्चा खोल दिया है। पार्षद का कहना है कि काम की क्वालिटी को लेकर हमने ठेकेदार को पहले ही चेतावनी देते हुए काम को बंद भी कराया था, लेकिन बावजूद इसके बाद भी काम की गुणवत्ता के अनुसार यह कार्य नहीं किया गया है। नगरपंचायत सीएमओ ने इस मामले में कहा कि अभी तक सीसीरोड निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है।शिकायत मिलने पर जाँच कर निश्चित कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल खोलकर कुनकुरी शहर का विकास करने के लिए करोड़ों रुपये दे रहे हैं जिसकी सही मॉनिटरिंग नहीं होने से निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में विष्णु सरकार के सुशासन को फेल करने वालों पर क्या कार्रवाई होगा। यह एक बड़ा सवाल है।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.