शरद पूर्णिमा पर होगा भव्य नाकोड़ा पार्श्वनाथ ,भैरव भक्ति का आयोजन
झाबुआ : 17 अक्टूबर 2024 गुरुवार को उदय मैरिज गार्डन पुराना बस स्टैंड पेटलावद को शाम 7:15 से श्री नाकोडा पारसनाथ एवं श्री नाकोड़ा भैरवनाथ की भव्य भक्ति का आयोजन आयोजित होगा। जिसकी तैयारी को लेकर श्री नाकोड़ा पर से भैरव मंडल समिति धार,रतलाम,झाबुआ जिले में जाकर भैरव भक्तों को पत्रिका वितरण कर आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भैरव भक्ति का लाभ लेने का आग्रह कर रहे हैं।
रिपोर्टर : मनीष
No Previous Comments found.