शिक्षक लक्ष्मण सिंह सिंगार बने बोलासा के प्रभारी प्राचार्य
झाबुआ : दिनांक 12 जनवरी 1985 में लक्ष्मण सिंह सिंगार ने शिक्षक का पदभार ग्रहण करते हुए बेसवानी मिडिल स्कूल अलीराजपुर जिले में शिक्षक की जॉइनिंग ली थी। जहां पर उन्होंने सकुशल 20 वर्ष नौकरी की। इसके बाद उनके वहां से तबादला होने के बाद उन्होंने पेटलावद तहसील के सेमरोड में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत होकर 20 वर्ष नौकरी की। बाद 19 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मण सिंह सिंगार का बोलासा प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति हुई व उन्होंने वहां पर प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। जहां पर उनका तारखेड़ी हाई स्कूल प्राचार्य नानुलिया मावी,संस्था प्रधान मोहकमपुरा जुवान सिंह वसुनिया,मोतीलाल मुनियां,कमल चौहान,प्रेमसिंह गामड़,शांतिलाल भूरिया, देवड़ा सर,महेंद्र शर्मा,विकास भूरिया,रोशनी भूरिया आदि ने पुष्प माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया एवं लक्ष्मण सिंह सिंगार (गुलारीपाड़ा) का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं सभी ने पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.