गुरुभक्तों ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच कर संतो-महंतो का साल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया

झाबुआ : जिले के झकनावदा से करीब 25 जनों का जत्था प्रयागराज महाकुंभ  के लिए सात दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुआ था।  जहां  झाबुआ जिले के सुप्रसिद्ध श्रंगेश्वर महादेव धाम के जीर्णोद्वारक श्री महंत श्री श्री १००८ काशिगीरी जी महाराज के गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, श्री करण गिरी जी, श्री कैलाश गीरिजी ,पिपालखुटा के गादीपति श्री दयारामजी महाराज (मेघनगर) आदि संतो महंतो के साथ साथ प्रयागराज में विराजमान मधुसूदन कुण्ड धाम आश्रम के पूज्य गुरुदेव श्री अंकित जी मिश्रा का भूपेन्द्र सिंह राठौर सेमलिया, गोपाल राठौड़, हेमेंद्र जोशी , राजेश व्यास,सुभाष शर्मा,महेंद्र दुबे,संजय मिस्त्री,राजेन्द्र मिस्त्री, हेमेंद्र जोशी, मनोहर सिंह सेमलिया, नारायण प्रजापत, गोपाल मिस्त्री, दिनेश चौयल, झमकलाल बरफा, डॉ.सुनील मिस्त्री,अपूर्वा मजूमदार, सुरेश राठौड़, पूनमचंद कोठारी, नंदू दय्या, सुरेश माली, गिरधारी भायल, पूनमचंद कोठारी, राधेश्याम बैरागी, गोलू लूहार आदि ने संतो को साल ओढाकर स्वागत किया एवं सभी की कुशलक्षेम पुछते हुए आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही विशाल महाकुंभ वापसी पर वहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए सभी ने केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगिराज सरकार की भुरी भुरी प्रशंसा की। वहीं सात दिवसीय यात्रा के बारे में  जितेंद्र सोलंकी ने बताया की हम सभी की यात्रा निर्विघ्न संपन्न हुई इस पर उन्होंने परमात्मा का आभार व्यक्त किया। इसके साथ सभी का झकनावदा वापसी पर नगरवासियों ने ढोल धमाकों के साथ पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।सहित समस्त गुरूभक्तों ने साल भेंटकर स्वागत किया। एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी व आशीर्वाद प्राप्त किया। 

रिपोर्टर : मनीष कुमट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.