मां फलोदी के जयकारे से गूंजा कस्बा
झालावाड़ : लाल वस्त्रों में महिलाएं और सफेद पोशाक में पुरुष 105 मीटर लंबी चुनरी यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। महिला मंडल अध्यक्ष शीतल प्रदीप गुप्ता ने बताया की बुधवार को मेडतवाल धर्मशाला बकानी से 150 से अधिक महिला पुरुष बच्चो की मौजूदगी में माता के भजनों बैंड बाज़ो के साथ यात्रा बस स्टैंड होती हुई अस्पताल मार्ग और पुरानी तहसील होते हुए फलोदी मांगलिक भवन पहुंची। इस दौरान भजनों पर माता बहनों ने नृत्य और डांडिया भी किया। महिला मंडल की सभी टीम सदस्यों और पुरुषों ने भाग लिया। चुनरी यात्रा का कस्बे में कई जगह स्वागत किया।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.