अखिल भारतीय आमेठा ब्राह्मण समाज की झालावाड़ मंडल ईकाई का गठन और विस्तार हेतु समाज की धर्मशाला

झालावाड : भैसोदामण्डी में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की शुरुआत झालामंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  गोपाल कृष्ण उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष  ईश्वर चंद्र शर्मा,  महेश जी शर्मा,  दुर्गा लाल जी भारद्वाज  केदार वशिष्ठ,  पी. के. भट्ट  वैंकेश शर्मा, शंभू दयाल वशिष्ठ के द्वारा  भगवान परशुराम की पूजा अर्चना वंदना के साथ  की गई कार्यकारी अध्यक्ष  ईश्वर चंद शर्मा ने बैठक में झालावाड़ मंडल के विस्तार के प्रस्ताव को रखा इस पर बैठक मे उपस्थित  समस्त समाज बंधुओ  ने अपनी सहमति प्रदान की  शर्मा ने बताया कि इस कार्यकारिणी में  गरनाई से लेकर कचोटिया तक के लगभग 70 ग्रामों के समाज बधुओं को शामिल किया गया  प्रत्येक गांव से दो समाज बंधुओ का इस कार्यकारणी मे मनोनयन किया गया तथा सभी को मिलाकर एक नवीन व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया गया ताकि समाज की सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सके तथा सभी समाज बंधुओ का निरंतर एक दूसरे से संपर्क बना रहे कार्यकारणी के विस्तार  के पश्चात श्री मुकेश वशिष्ठ के द्वारा  नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के नाम व पदो की जानकारी दी गई अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण उपाध्याय द्वारा नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान की गई  तथा समाज को आगे बढ़ाने में सभी समाज बंधुओ से अपना योगदान देने का आह्वान किया l समाज के वरिष्ठ और शिक्षाविद  डा पी. के. भट्ट के द्वारा मातृशक्ति से आवाहन किया कि  मातृशक्ति  भी समाज की गतिविधियों में अपना अहम योगदान प्रदान करें तथा समाज में फेली कुरितियो को दूर करने में अपनी  अहम भूमिका निभाएं I कार्यक्रम के अंत में  राकेश  शर्मा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा भोजन प्रसादी  के पश्चात बैठक समाप्त हुई

 

 

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.