नवें दिन भी जारी रही पटवारीयों की हड़ताल राजस्व कार्यो को लेकर काश्तकार हो रहे हैं परेशान

झालावाड : बकानी राजस्थान पटवार संघ के  आव्हान पर पर तहसील बकानी के राजस्व पटवारी नवें दिन मंगलवार को भी  अपनी 10 सुत्रिय मांगों को लेकर  तहसील में कार्यरत समस्त पटवारी हड़ताल पर रहे पटवारी में विनोद कुमार जगदीश चंद्र पहलाद कुमार रमेश राहुल कुमार गजेंद्र रामशिला भानु प्रिया पूजा व्यास अर्चना अशोक कुमार हितेश कुमार सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे प्रमुख मांग 3600 ग्रेड समेत गिरदावरी समेत  ऐप में  विशेष संशोधन की मांग है

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.