ट्यूशन खोरों पर शिकंजा कसने की कवायत प्रारंभ

झालावाड : कोई भी ट्यूशन खोर हो आ सकता है शिक्षा विभाग के शिकंजे में
 कोई सरकारी शिक्षक ट्यूशन तो नहीं कर रहे जिला शिक्षाधिकारी के आदेश पर सीबीईओ करेंगे जांच 
 रमेश शर्मा बकानी  कस्बे सहित क्षेत्र में कुछ सरकारी शिक्षकों द्वारा ट्यूशन किए जाने का मामला जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता के संज्ञान में आने के बाद हेमराज पारेता ने ट्यूशन मामले की सीबीईओ दुर्गा प्रसाद मीणा को जांच करने के लिए कहां है।वही सीबीईओ दुर्गा प्रसाद मीणा ने बताया कि ट्यूशन मामले की हम जांच करेंगे वही इस बारे में प्रधानाचार्यों से भी जानकारी लेंगे वहीं छात्र_छात्राओं से भी संवाद करेंगे कि कोई सरकारी शिक्षक ट्यूशन तो नहीं पढ़ा रहा 
है।

 

 

रिपोर्टर :  रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.