आनंदधाम मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज, भव्य शोभायात्रा आज निकाली जाएगी

झालावाड : झालरापाटन 22 जनवरी। शहर के नौलखा किला स्थित आनंद धाम मंदिर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज भव्य शोभा यात्रा के साथ गुरुवार से होगा। दिनांक 23 जनवरी से 2 फरवरी तक श्री रामकथा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथाकार पूज्य श्री TV प्रेमभूषण जी महाराज के श्री मुख से प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण तैयारियां आनंद धाम मंदिर समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है। आनन्दधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 जनवरी गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे श्री रामायण जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यह शोभायात्रा श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आनंदधाम मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभायात्रा के दौरान ताल का बैंड शामिल होगा। जिसमें 80 बैण्डवादक कलाकार शोभायात्रा के दौरान सुर प्रदान करेंगे। इसीप्रकार दक्षिण से आने वाले कलाकारों द्वारा शोभायात्रा के दौरान चल झांकियां का प्रदर्शन किया जाएगा। जो शोभायात्रा में प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभायात्रा में आनंद नाम मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक विशेष वेशभूषा सहित आमजन शोभायात्रा में शामिल होंगे। आनंद धाम मंदिर समिति के अमित सेन एवं मुकेश सक्सेना ने बतायाकि दिनांक 24 जनवरी से 1 फरवरी श्री राम कथा का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्री मुख से प्रतिदिन होगा। दिनांक 23 जनवरी को शोभायात्रा के साथ गुरु दत्तात्रेय जी की मूर्ति का नगर भ्रमण भी संपन्न होगा और दिनांक 24 जनवरी से उनके संपूर्ण संस्कार होंगे तत्पश्चात दिनांक 2 फरवरी रविवार को श्री राम कथा की पूर्णाहुति के पश्चात गुरु दत्तात्रेय जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा। श्री रामकथा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिनमें दिनांक 24 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मूल भागवत पाठ, भोलेनाथ का अभिषेक गोपाल सहस्त्रनाम, राम सहस्त्रनाम, गणेश सहस्त्रनाम, वाल्मीकि सुंदरकांड, दुर्गा सप्तशती पाठ, नव कुंडीय यज्ञ एवं प्राण राम चरित्र मानस का आयोजन होगा।  दिनांक 28 जनवरी मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे राजस्थानी संस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें हरिहर बाबा कोटा के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दिनांक 29 जनवरी 2025 बुधवार को मयूर नृत्य एवं ब्रज की होली का कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से होगा।  जिसमें वृंदावन के कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। दिनांक 30 जनवरी गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन लेके कलाकारों द्वारा किया जाएगा। दिनांक 31 जनवरी शुक्रवार को भाव एवं विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें खाटू श्याम जी का दरबार सजेगी वही महावीर शर्मा कोटा और अभिषेक नाम जयपुर द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 2 फरवरी रविवार को गुरु दत्तात्रेय जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 11:00 होगी। पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडार का आयोजन भी होगा।
- अशोक जैन, - अध्यक्ष आनंद धाम मंदिर समिति

 

 

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.