झालावाड़ में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन

झालावाड़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय के सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान भारत के प्रत्येक पात्र नागरिक का मौलिक अधिकार है। हमारा कर्तव्य है कि हम मतदान के अधिकार के प्रति गंभीर बने और प्रत्येक चुनाव में मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के अद्यतन का कार्य नियमित रूप से किया जाता है जिसमें बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बीएलओ अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम जुड़वाएं एवं मृत्यु होने या स्थानान्तरण होने की स्थिति में सूची में से नाम हटवाएं। इसके लिए बीएलओ उनके क्षेत्र के संस्था प्रधानों के सम्पर्क में रहें ताकि उनके क्षेत्र में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं की जानकारी हो।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर प्रत्येक चुनाव में अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए जाते समय अपने साथ मतदाता पहचान पत्र या अन्य आवश्यक दस्तावेज अवश्य साथ ले जाएं। अपने पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर उसे निर्धारित फॉर्म भरकर सही करवाएं ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास एवं नवाचार किए गए हैं। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 2 सुपरवाईजर एवं 3 बीएलओ, विधानसभा स्तरीय 8 बीएलओ तथा केप सर्वे एवं वोटर हैल्पलाइन एप्प के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं 2 नवमतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी किया गया। इस दौरान एक दिव्यांग व एक वृद्ध मतदाता का सम्मान भी किया गया।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। वहीं छात्रा हिलौर चतुर्वेदी एवं छात्र वाजिद खान ने मतदाता जागरूकता एवं मतदान की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में स्वीप के सह प्रभारी जीतमल नागर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव सहित अन्य अधिकारी, स्काउट, गाइड, बीएलओ एवं निर्वाचन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.