मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कृषि उपज
झालावार : मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कृषि उपज गोंण मंडी यार्ड में अनदेखी बिजली पानी की सुविधा स्थाई कर्मचारी नही व्यापारी किसान परेशांन बकानी रमेश शर्मा खरीफ फसल कटाई के उपरांत मंडी यार्ड में फसलों की तुलाई शुरू हो गई है लेकिन मंडी यार्ड में कोई स्थाई कर्मचारी नहीं होने से जिम्मेदारियां की अनदेखी से किस वह व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गौंण मण्डी में लाइसेंस धारी 30 व्यापारी हैं पंजीकृत व्यापारी मंडी यार्ड में माल खरीद रहे हैं तोअन्य व्यापारी द्वारा दुकानों पर माल खरीदा जा रहा है परिसर की सड़क उखड़ चुकी है खरीदे हुए माल को व्यवस्थित रखने हेतु पर्याप्त स्थान नहीं होने से किसानों का माल अभी खुले में रखना मजबूरी है कोई जल हेतु उपलब्ध ट्यूबवेल खराब होने से पीने का पानी भी परिसर में उपलब्ध नहीं है रात्रि में रूप पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों का माल चोरी होने का भाई बना है संविदा कर्मियों के भरोसे चल रहा कारोबार व्यापारी मनोज कुमार मंगिया ने अवगत कराया की मंडी से जुड़े व्यापारियों ने बैठक कर मंडी से बाहर दुकानों पर प्रतिदिन बाजार में माल तोले होने पर 7 दिन तक मंडी परिसर में व्यापारी को प्रवेश नहीं करने का निर्णय लिया था परंतु मंडी प्रशासन की अनदेखी से बाजारों में खरीद फरोख्त जारी है झालरा पाटन सचिव हरीमोहन बेरवा ने गोंण मण्डी के बाहर कृषि जींस के तोल पर प्रतिबन्ध लगा ने के साथ ही परिसर मे पेयजल व सड़क बिजली समस्या से निजात दिलाने हेतु आश्वस्त किया है।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.