अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, साथ ही मोबाइल नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

झालावार - विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी में योग सप्ताह का उद्घाटन किया I इसके साथ विद्यालय का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित  किया गया I विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दत्तात्रेय सेवाश्रम बकानी से बालचंद गुप्ता (सेवानिवृत्त अध्यापक ) रहे I अतिथि परिचय वरिष्ठ प्रभारी विष्णु प्रसाद कारपेंटर के द्वारा करवाया गया I अथिति का स्वागत परीक्षा प्रभारी सीताराम सेन के द्वारा किया गया I योग सप्ताह के उद्घाटन में योग प्रभारी दिलीप कुमार कारपेंटर द्वारा योग का जीवन में महत्त्व के बारे में बताया गया I आभार सहायक प्रधानाचार्य जगदीशचंद गुर्जर के द्वारा किया गया I मंच संचालन गिरिराज शर्मा द्वारा किया गया I कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे I

रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.