विद्या भारती का शैक्षिक सम्मेलन संपन्न
झालावार - विद्या भारती शिक्षा संस्थान झालावाड़ द्वारा आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ में दो दिवसीय आचार्या/दीदी सम्मेलन संपन्न हुआ। विद्या भारती के सचिव मुकुट बिहारी यादव व सहसचिव राम प्रसाद लोधा ने उद्घाटन सत्र में जिले के 24 विद्यालयों से पधारी दीदीयो को संबोधित कर विद्या भारती की रीति नीति व क्रियाकलापों की जानकारी दी इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें हिंदी सुलेख में दीपिका बैरागी ने प्रथम स्थान, रचना लववंशी ने द्वितीय स्थान व श्रद्धा गौड़ तथा ममता मेहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी श्रुतिलेख में सुनिता गौड़ ने प्रथम, चंद्र किरण ने द्वितीय व पुष्पा अरोड़ा तथा सीमा बैरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख में अंशु प्रजापति ने प्रथम, सुनीता गौस्वामी ने द्वितीय व राधिका टेलर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी श्रुतिलेख में अक्षिता भटनागर ने प्रथम, अंतिमा कारपेंटर ने द्वितीय तथा वर्षा शर्मा व अंजली जोशी ने तृतीय प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में झालावाड़ विद्यालय प्रथम जावर, खानपुर, पिड़ावा व सुनेल विद्यालय ने द्वितीय तथा भवानी मंडी विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में झालावाड़ व मनोहर थाना ने प्रथम, जावर विद्यालय ने द्वितीय तथा पिड़ावा विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रश्न मंच में प्रथम स्थान:- झालावाड़, डग व पिड़ावा विद्यालय,द्वितीय स्थान:- भवानी मंडी तथा तृतीय स्थान:- मनोहर थाना विद्यालय ने प्राप्त किया । समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या भारती के प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख पूनम चंद्र राठौर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉक्टर दिलीप कुमार जैन जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की। प्रधानाचार्य केशूराम पाटीदार ने आगंतुक अतिथियों का भारतीय परंपरा अनुसार स्वागत किया। इस शैक्षिक सम्मेलन में 24 विद्यालय से 160 दीदीयो ने भाग लिया ।
रिपोर्टर - रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.