सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

बकानी - सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के  अंतर्गत गुरुकुल धाम में मानव सेवार्थ आयोजित होंगे विभिन्न आयोजन  स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम जी महाराज ने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि माना है l उनकी इसी सदप्रेरणा से प्रेरित होकर सेवा प्रतिष्ठान समिति गुरुकुल द्वारा मानव सेवा के अंतर्गत गुरुकुल धाम बकानी में दिनांक 22 जनवरी को एलोपेथीक चिकित्सा परामर्श शिविर जिसमे फिजिशियन डॉ जे. पी. टक्कर, डॉ महेंद्र नागर,बच्चों के डॉ गोपाल खंडेलवाल, द्वारा परामर्श एवं इलाज किया जायेगा 23 जनवरी को निशुल्क नेत्र शिविर जिसमे मोतियाबिंद से ग्रसित लोगो का चयन करके आनंदपुर केम्प मे लेजाकर ऑपरेशन किया जायेगा l 24 जनवरी को निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर,जिसके अंतर्गत कृत्रिम उपकरण मे हाथ, पैर, ट्राइसायकल, बेसाखी, कान कि मशीन का निशुल्क वितरण किया जायेगा 25 जनवरी को आयुर्वेद चिकत्सा शिविर का आयोजन रखा है जिसमे घुटने का दर्द, पाईल्स, आदि का निशुल्क इलाज किया जाएगा. 

रिपोर्टर - रमेश चंद्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.