सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया ग

झालावार - बकानी कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ  झालावाड़ जिला कलेक्टर माननीय श्री अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आथित्य एवं सेवा प्रतिष्ठान गुरुकुल के अध्यक्ष मुकेश भाई  पटेल कि अध्यक्षता एवं माननीय सी. ई. ओ. श्री शंभूदयाल मीणा,उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार गजेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता,क़ृषि वैज्ञानिक मधुसूदन आचार्य,सद्गुरु सेवा संस्थान आनंदपुर के ट्रस्टी राजपाल शर्मा, मनोज शर्मा, एवं पूर्व विधायक अनिल जैन के विशिष्ट आथित्य मे शुभारम्भ किया गया अतिथियों के स्वागत मे महेन्द्र भंडारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत कियाl प्रतिष्ठान सचिव पुरुषोत्तम घाटिया एवं संजय जुलानिया ने बताया 262, रोगियों कि जाँच करवाई जिसमे से 52 रोगियों को ऑपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा गयाl  मुख्य अतिथि माननीय जिला कलेक्टर ने बताया कि सेवा प्रतिष्ठान संस्था पिछले 25 वर्षो से मानव सेवा कार्य मे सलग्न है ये ही प्रभु कि सच्ची सेवा है अध्यक्षी उदबोधन मे मुकेश भाई पटेल ने अतिथियों से आह्वान किया कि आप कभी स्वामी जी कि समधी पर कुछ क्षण एकांत मे व्यतीत कर आध्यत्मिक ऊर्जा प्राप्त करें कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रामेश्वर शर्मा ने किया उक्त कार्यक्रम गोपाल निगम,नवनीत, दीनदयाल चेतन, शक्तिदान, जय, आशीष, मुरली, राधेश्याम बापूलाल, हजारीलाल छितर सिंह, रमेश, उपस्तिथ रहें .

रिपोर्टर - रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.