ग्राम धानोदा में जुटा राष्ट्रीय शिक्षकों का महाकुंभ
झालावार - ग्राम धानोदा में सेवा निवृत्त शिक्षक एवं पूर्व जिला योग प्रभारी महेश त्रिवेदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा सागर फाउंडेशन के माध्यम से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हिंदुस्तान के 18 राज्यों नागालैंड जम्मू-कश्मीर से लेकर आन्ध्र प्रदेश केरल गुजरात से उड़िसा तक के 221नवाचारी शिक्षक/शिक्षिका जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपने जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी एवं विशिष्ट अतिथि ज्ञानसिंह गुर्जर भाजपा जिलाध्यक्ष राजगढ़,चिंतामन राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा आगर मालवा एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा राजगढ तथा शैलेश प्रजापति अध्यक्ष शिक्षा सागर फाउंडेशन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक महेश त्रिवेदी ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों का परिचय एवं उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों,सृजनशीलता,कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व,अपने अनुभवों एवं विशिष्ट क्रियाकलापों के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हमेशा तत्पर रहकर योगदान देने हेतु प्रदान किया गया।
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.