शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न राजगढ़ जिले के धानोदा में
झालावार - यह कार्यक्रम न केवल महेश कुमार त्रिवेदी जी के सम्मान और विदाई का अवसर था, बल्कि शिक्षकों की महत्ता को भी उजागर करने वाला आयोजन रहा। 18 प्रांतों के220 शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षकों का सम्मान इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा जगत में समर्पित शिक्षकों की कितनी अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में विधायक श्री हजारीलाल जी दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर और जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार मिश्रा चिंतामणि जी राठौर जिलाध्यक्ष आगर मालवा जैसे प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने इसकी गरिमा को और बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देना गुरु-शिष्य परंपरा की सजीव मिसाल है। विधायक हजारीलाल जी दांगी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बताया कि वे भी पहले एक शिक्षक थे, और आज भी हर गाँव का बच्चा उन्हें एक शिक्षक के रूप में जानता है। शिक्षक की भूमिका केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज को दिशा देना भी है। उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया और उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो व्यक्ति को किसी भी ऊँचाई तक पहुँचा सकती है। शिक्षक समाज की रीढ़ हैं, और उनके समर्पण से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। महेश त्रिवेदी जी द्वारा इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करना दर्शाता है कि शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने की परंपरा को सुदृढ़ किया जा रहा है। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुरेश दांगी जी के संचालन किया गया इस आयोजन से यह संदेश मिलता है कि शिक्षक समाज का आधार हैं और उनके योगदान को उचित सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.