कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कम्बल, ओढ़ाई स्नेह की चादर

झाँसी : सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कम्बल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। सर्द होती रातों में ठंड से कापंते गरीब, असहाय, लाचार लोगों को गर्माहट देने की ठोस पहल के तहत कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े इसके लिए अक्षय जन सेवा समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष सविता पचौरी के नेतृत्व एवं कृष्णपाल राजपूत के मुख्यातिथ्य  में समिति कार्यालय पर गर्म कम्बल बांटे। समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया कि उन्होंने गरीब परिवार को ठंड से बचाने का प्रयास किया है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखे हैं। हमेशा यही प्रयास रहता है कि गरीब लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी-झोंपड़ियों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। इस अवसर पर  विवेक गोस्वामी, राजेश तिवारी, महेंद्र सिंह खालसा, अनिल विश्कर्मा, ऐ. के सिंह, सभासद मयंक श्रीवास्तव,मनोज यादव, अनिल, शशि अभिनन्दन, चम्पा श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, सागर पचौरी आदि लोग मौजूद रहे. आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।

 

 

रिपोर्टर : राजीव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.