आतिशय क्षेत्र करगुवा जी जैन मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया गया 1008 श्री चंदा प्रभु भगवान जी एवं 1008 श्री पारसनाथ भगवान जी का जन्म कल्याणक महोत्सव

झांसी : आज सुबह 7:30 बजे से जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री चंदा प्रभु भगवान एवं 23वें तीर्थंकर श्री पारसनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव अतिशय क्षेत्र करगुवा जी में ढोल नगाड़ा बैंड बाजा के साथ श्रीजी की पालकी शोभायात्रा  निकली गई जिसमें शामिल श्रद्धालुओं  ने  नृत्य एवं भजन आदि गाते हुए मंदिर  में पहुंचे और  मूल नायक श्री पारसनाथ भगवान जी एवं पण्डुकशिला विराजमान करके चंदाप्रभु भगवान जी  का अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य निम्न लोगों ने प्राप्त किया डॉ राजीव जैन संजय जैन  कैलाश चंद्र  जैन लक्ष्मी चंद जैन मनोज कुमार जैन अक्षत जैन सुशांत जैन डॉ अभय जैन अनुराग जैन नरेंद्र कुमार जैन सुरेंद्र कुमार जैन स्वप्निल जैन ललित जैन ऋषभ जैन डॉक्टर कैलाश जैन विजय जैन प्रदीप जैन वर्धमान स्टील दीपक जैन रेलवे आदि को प्राप्त हुआ एवं आरती पूजन चमर ढूराने का सौभाग्य श्रीमती प्रीति जैन श्रीमती सरोज जैन श्रीमती ममता जैन इंदिरा जैन  उर्मिला जैन उर्वशी जैन रानी  जैन श्वेता जैन आरती जैन कल्पना जैन आदि को प्राप्त हुआ तत्पश्चात सभी को मिष्ठान वितरण किया गया निम्न लोग उपस्थित  रहे राजेंद्र जैन बिजना सुनील जैन   धर्मेंद्र जैन बाहुबली जैन संतोष जैन जल निगम  सिद्धार्थ जैन सत्यजीत जैन अरविंद जैन अक्षय जैन वीरेंद्र जैन सुधीर अंशुल जैन विकास जैन  नीलम जैन मंजू जैन शैली और स्वाति जैन आदि लोग उपस्थित रहे संचालन अतिशय क्षेत्र करगुवा जी मंत्री शिरोमणि जैन एडवोकेट ने किया सभी का आभार दिगंबर जैन पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष  जितेंद्र जैन चौधरी ने किया।

 

 

रिपोर्टर : राजीव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.