इजराइल,जापान और जर्मनी में काम करने का सुनहरा मौका,यहां से ऐसे करें आवेदन
झांसी : सहायक निदेशक (सेवा०) ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है जिसके तहत इजराइल/जापान/जर्मनी में नर्सिंग, केयरगिवर, सहायक नर्स की भर्ती सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है, इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर नर्सिंग, केयरगिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इजराइल में पुरूष/महिला हेतु पदनाम-होम बेस्ड केयरगिवर शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु-25 से 45 वर्ष कुल पद-5000 वेतन-1,31,818 अन्तिम तिथि-31.01.2025 तथा जापान में पुरूष/महिला हेतु पदनाम-केयरगिवर शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु 20 से 27 वर्ष कुल पद-50 वेतन-1,16,976 अन्तिम तिथि-24.01.2025 एवं जर्मनी में पुरुष महिला हेतु पदनाम-सहायक नर्स शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु-24 से 40 वर्ष कुल पद-250 वेतन-2,29,925 अन्तिम तिथि-31.01.2025 रिक्त पद है। सहायक निदेशक (सेवा०) ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। भर्ती हेतु पूर्ण विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है या क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, झांसी में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.