24 से 30 जनवरी तक होगा प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत का आयोजन

झांसी :   आज बजरंग कॉलोनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए संजय दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने बताया की परम पूज्य सर गुरुदेव भगवान श्री सत्यमित्रानंद गिरि जी की प्रेरणा से बजरंग कॉलोनी में समन्वय देवालय की स्थापना की गई है जिसमें शिव दरबार राम दरबार राधा कृष्ण एवं दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं इस कार्यक्रम में दिनांक 21.01.2025  को कलश यात्रा का आयोजन है दिनांक 22.01.2025 को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश दिनांक 23.01.2025 को बेदी एवं मंडप पूजन और दिनांक 24.01.2025 को अग्नि स्थापना एवं हवन प्रारंभ होगा हवन सुबह 8ः00 बजे से 11ः30 तक और सांय सत्र में 3 से 5 बजे तक चलेगा जो प्रतिदिन दिनांक 30.01.2025 तक होगा । दिनांक 24.01.2025 से 30.01.2025 तक वृंदावन से पधारे श्री हरवंश दास जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत की रस धारा बहेगी प्रतिदिन संत जनों और विशिष्ट जनों का आगमन इस कार्यक्रम में होगा। हरिवंश दास जी संतो के विशेष कृपा पात्र हैं जो अलग और अनूठे अंदाज में प्रसंग का वर्णन करते हैं अभी इनकी आयु मात्र 18 वर्ष है इसी तरह यज्ञ करने वाले आचार्य ब्रह्मानंद जी और ललित कुमार मिश्रा जी भी अपनी 31 ब्राह्मण की टोली सहित बनारस से पधारे हैं जो विशेष विद्वान हैं इस अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने सभी झांसी बासियों से अपील की है कि इस आयोजन का हिस्सा बने और पुन्य लाभ अर्जित करें । इस अवसर पर विशेष रूप से संजय दुबे, अनिल खरे, अरविन्द कुमार नगाईच, यशवन्त दुबे, श्रयान्श दुबे, अवेध निरंजन, डा0 पंकज सौनकिया, डा0 प्रभात चौरसिया, रागिनी नगाइच, राधा दुबे, डा0 साकेत चौरसिया, विकाश गोयल, अन्नू गोयल, डा0 मुकुट निरंजन, डा0 विशाल गोयल, विष्णु यादव (पार्षद), संजू गुप्ता, गोलू रायकवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.