बसंत पंचमी पर हुआ गायत्री महायज्ञ बसंत पंचमी शिक्षा साक्षरता विद्या विनय का पर्व है - सतीश चौरसिया

 झांसी :  गुरसरांय में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार द्वारा तालाब माता मंदिर स्थापित माँ गायत्री मंदिर पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परिजनों द्वारा श्रद्धापूर्वक आहुतियां प्रदान की गई पूर्णाहुति पर सभी ने बुराई छोड़ने तथा अच्छाई धारण करने का संकल्प लिया। महायज्ञ के दौरान गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चंद्र चौरसिया ने कहा बसंत पंचमी शिक्षा विद्या एवं बिनय के साथ कला विविध गुण विद्या को साधना को बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने का पर्व है। बसंत पंचमी मानव मैं सांसारिक व्यक्तिगत जीवन मैं मधुरता उसकी शुव्यवस्था यह सब बिद्या शिक्षा तथा गुणों के ऊपर ही निर्भर करते हैं उन्होंने आगे कहा  अशिक्षत गुणहीन बलहीन व्यक्ति को हमारे यहाँ पशुतुल्ल माना गया है। इसलिए हम अपने जीवन को ऊपर उठाकर विद्यासंपन्न गुणसंपन्न बनाए बसंत पंचमी इसी प्रेरणा का त्योहार है। यज्ञ का संचालन रमेश सोनी एवं चंद्रभान साहू ने किया इस मौक़े पर लक्ष्मी पटवा, लाल जी खरे, रज्जू बिलैया, अलख शर्मा, राम कुमार कुशवाहा, किशोरी लाल विश्वकर्मा, शंकरलाल नामदेव, राम नारायण पस्तोर, अवधेश सिंह फोजी, साहब सिंह यादव, डॉक्टर अशोक मिश्रा, मान सिंह परिहार, रामेश्वर अग्रवाल, रामदीन पटेल, देवेन्द्र पटेल, आत्माराम फोजी, अभिलाष सिंह, संतोष महते सहित गायत्री परिजन एवं माताएँ बहने उपस्थिति रही।


रिपोर्टर : आशुतोष गोस्वामी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.