किसानों की ज्वलत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत
झांसी - उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के ग्राम कंजा चितावत में किसानों की ज्वलत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई। पंचायत में किसानों ने समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती, नीलगाय वनरोज की धमा चौकड़ी के चलते किसान फसलों को बचाने में नाकाम, हर घर नल योजना के अंतर्गत पूरे गांव में पानी न पहुंचना, किसानों की उपज का सही मूल्य न मिलने से गुस्साए किसानों ने आज पंचायत में जमकर नारेबाजी की। और विद्युत विभाग के घेराव की घोषणा की। पंचायत में किसानों ने बताया सब कुआंगांव फीडर से हमारे गांव कंजा चितावत में बिजली की आपूर्ति होती है। लेकिन बिजली न मिलने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। फसले सूख रही है 24 घंटे में मात्र 10 घंटे बिजली मिल रही है वह भी रात्रि को दिन में बिल्कुल बिजली नहीं मिल रही है। किसानों ने बताया साहब मुसीबत के मारे दो-दो सीजन की फसले बर्बाद हो जाने के बाद इस बार हम लोगों ने घर के जेवर गिरवी रखकर पैसे साहूकारों से लेकर खाद बीज का प्रबंध किया है। अब नीलगाय फसलों को चौपट कर रहे हैं जान का खतरा बना हुआ है सरकार नील गाय रोकने का प्रबंध करें। किसानों ने कहा साहब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है सरकार की गलत नीतियों कुदरत की मार से बचते हुए कुछ फसलों को तैयार करते हैं तो उन फसलों का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। गांव के किसान आसाराम अहिरवार, राम प्रसाद, फूला देवी ने आरोप लगाया कि साहब तीन ट्रैक्टर में मूंगफली लेकर हम लोग रेवन मूंगफली क्रय केंद्र पर पहुंचे थे 20 दिन ट्रैक्टर खड़ा रहा मूंगफली नहीं बिकी। हम लोग किराए का ट्रैक्टर लेकर गए थे जिसमें ₹15000 तो हमको किराया देना पड़ा ट्रैक्टर वालों को जब हमारी मूंगफली नहीं खरीदी गई तो फिर हम लोग वापस प्राइवेट मंडी पहुंचे जहां पर 3900 प्रति कुंतल के हिसाब से मूंगफली बेची। सरकारी क्रय केन्द्रों में बिना सुविधा शुल्क के मूंगफली बेचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। सरकार चाहे जितने बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन धरातल पर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान परेशान है कोई सुनाई नहीं हो रही है किसान ओमप्रकाश नन्ना ने विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताते हुए कहा इस समय जल्दी गर्मी पड़ने के चलते फसले सूख रही हैं। और अभी गेहूं की फसलों में पानी की आवश्यकता है और बिजली विभाग बिजली नहीं दे पा रहा है। जिससे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। विद्युत विभाग द्वारा की जा रही कटौती बंद नहीं की जाती तो मजबूरन बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा झांसी का किसान प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का शिकार है। किसानों को इस समय ना तो समय पर बिजली मिल पा रही है। जिससे किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। नीलगाय, वनरोज का आतंक है सरकार इनकी रोकथाम करने में पूरी तरह नाकाम है। सरकार द्वारा किसानों की उपज खरीदने के लिए लगाए गए सरकारी क्रय केंद्रों में कई किसानों को मायूसी हाथ लगी है। किसान मजबूरन अपनी उपज आने-पौने दामों में बेचने को मजबूर है। किसान कांग्रेस किसानों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश नन्ना, पुष्पेंद्र कुमार, मनोहर सिंह, गुलाब सिंह, भान सिंह, जाहर सिंह, केशव प्रसाद, इंद्रपाल पाल, मेहरबान सिंह, मलखान सिंह, भिंड दादा, लेखराज, किशोर सिंह, कल्लू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, उल्लू कुमार, सियाराम, भजन सिंह, प्रमोद सिंह, बबलू सिंह, संदीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, शेखर राज बडोनिया, प्यारेलाल बेधड़क, रामचंद्र बुढ़िया, रामाधार निषाद सहित सैकड़ो किसान पंचायत में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.