बांदा स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान

झांसी ।आज मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन मे बिना टिकट / अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु बांदा स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 11 रेलगाड़ियों की सघन जांच की गयी तथा बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, धुम्रपान  वालों के विरुद्ध ग्वालियर  स्टेशन पर विशेष किलाबंदी जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले कुल 107 यात्रियों से रु.52775/-  जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया ।  
उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक आर के दुबे, ए के मंडल, नरेश शर्मा  द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी  ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.