चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन
झांसी। आज मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया I उक्त संरक्षा संवाद के दौरान निम्न विषयों पर सघन चर्चा की गयी I
• सिग्नल बदलने के दौरान प्राइवेट नंबर बदलने का महत्त्व I
• ट्रैक अनुरक्षण तथा नॉन-इंटरलॉक समपार फाटक के खोलने /बंद करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां I
• शंटिंग तथा लोड स्टेबल करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां I
• मानसून सीजन करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां I
• स्टाफ हेतु बेहतर / पर्याप्त रेस्ट की व्यवस्था I
• OHE अनुरक्षण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां I
• ट्रेनों के रिसीव तथा डिस्पेच के दौरान सही तरीके से क्लैंप तथा पैड लॉक का प्रयोग I
सेमिनार के दौरान यातायात निरीक्षक, स्टेशन प्रबंधक चित्रकूट, वरिष्ठ खंड अभियंता आदि सहित लगभग 30 लोगों ने भाग लिया I
No Previous Comments found.