बढ़पुरा व हीरापुर में चकबन्दी प्रक्रिया को गति देने के लिये आयोजित की गयी ग्राम चौपाल
झांसी:उत्तर प्रदेश शासन के चकबन्दी आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत बढ़पुरा व हीरापुर में ग्रामीणों की खुली बैठक में चकबन्दी प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान किया गया।
बैठक में ग्रामवासियों की समस्या सुनी गई और उसके निस्तारण हेतु चकबन्दी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में ग्रामीणों की चकबन्दी से सम्बन्धित सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया गया।
उपजिलाधिकारी (झाँसी) / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवयानी द्वारा कृषकों की अन्य समस्याओ को सुना गया तथा उनके निस्तारण कराये जाने का आस्वाशन दिया गया। दोनों ही ग्रामों में कृषकों द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया का समर्थन किया किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उपसंचालक चकबन्दी श्याम लता आनन्द, उपजिलाधिकारी (झाँसी)/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवयानी, उप जिलाधिकारी / बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शना अख्तर मंसूरी, चकबन्दी अधिकारी विजय प्रताप सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी लाल बहादुर, राधा सिंह चकबन्दी लेखपाल और चकबन्दी विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.