निजी बसों के अवैध संचालन के विरुद्ध रोडवेज कर्मचारी हुए लामबंद,धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
झांसी: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० के आहवान पर आज परिवहन निगम के झांसी डिपो की ट्रॉफिक/प्रशासनिक / क्षे०कार्य०/कार्यशाला शाखाओं के कर्मचारियों ने राजेन्द्र कुमार यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष, झांसी क्षेत्र के सभापतित्व में बैठक करते हुए राष्ट्रीयकृत मार्गो निजी बसों के संगठित अवैध व अनाधिकृत संचालन व इन्हीं मार्गो पर अन्य छोटी-बड़ी गाड़ि द्वारा की जा रही अनियन्त्रित डग्गामारी के विरोध में एवं निगम की बहुमुल्य सम्पत्तियों एवं इस कारोबार को निजी हाथों में सौपनें की विभिन्न प्रस्तावित व लागू की जा रही योजनाओं पर पुर्नविच कर इन्हें रोकने तथा परिवहन निगम के मर्कचारियों की प्रमुख सामूहिक मांगों की समयबद्ध पूर्ति रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० द्वारा प्रेषित नोटिस दिनांक 26.11.2024 में घोषि आन्दोत्रात्मक कार्यक्रम व नोटिस के साथ संलग्न मांगपत्र का पूर्ण सर्मथन व सहमति व्यक्त की है।
सभा ने उ०प्र० शासन तथा निगम प्रबन्धन से मांग की है कि उ०प्र० परिवहन निगम कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बन्धित रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा प्रेषित नोटिस दिन 26.11.2024 के साथ संलग्न मांगपत्र में उल्लेखित मांगों पर आविलम्ब संतोषप्रद निर्णय कर आ निर्गत करा दियें जायें, जिससे औद्यौगिक वातावरण विषाक्त होने से बच सके। सभा ने चेतावनी दी है कि कि आज के इस ध्यानाकर्षण धरना-प्रदर्शन के बाद भी इस प्रस्ताव साथ संलग्न पूर्व प्रेषित मांगपत्र में उल्लेखित मांगों पर सकारात्मक भाव से संतोषप्रद निर्णय जनवरी 2025 तक नहीं किया जाता है तो इस डिपो कर्मचारी दिनांक 07 जनपरी 2025 प्रस्तावित क्षेत्र स्तरीय धरना प्रर्दशन व आम सभा में भारी संख्या में पहुंच कर बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेंगे ।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.