मोदी मोदी कहना फैशन लेकर अंबेडकर अंबेडकर कहना आराधना के समान है - प्रदीप जैन "आदित्य"
झांसी: आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में देश की सबसे बड़ी पंचायत में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने तथा इसका विरोध किए जाने पर लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में अंबेडकर नगर तालपुरा स्थित डॉ .अंबेडकर पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन "आदित्य" ने कहा कि पहले गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अभद्र टिप्पणी की जाती है उसके बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है। यह *"उल्टा चोर कोतवाल को डांटे"* वाली कहावत चरितार्थ होती है। उन्होंने कहा भारत एक लोकतांत्रिक देश है लेकिन देश की सबसे बड़ी संसद में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी मोदी कहना फैशन है लेकिन अंबेडकर अंबेडकर कहना आराधना के समान है। वर्तमान सरकार देश में संविधान का गला घोंटने का काम कर रही है, भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार धर्म और जातियों में बंटकार देश के टुकड़े करना चाहती है।
प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि शीघ्र ही अमित शाह को बर्खास्त किया जाए और साथ ही राहुल गांधी पर लगाए गए मुक़दमे हटाए जाएं।
इस मौके पर सी डी लिटोरिया, एच पी पटेल, बलवान सिंह यादव,अरविंद बब्लू, प्रिंस कटियार, भरत राय, शंभू सेन, अमीर चंद आर्य, आशिया सिद्दीकी, मो. शाहिद मंसूरी , शफीक अहमद मुन्ना, शैलेंद्र वर्मा शीलू, मनोज तिवारी, पार्वती चौधरी, दिनेश कुमार वर्मा, एम सी वर्मा, अनिल रिछारिया, गिरिजा शंकर राय, स्टेला मसीह, हरिओम ब्रजवासी, अरुण रैकवार, विजय रैकवार, शंकर रैकवार, जे के जैन, मोहम्मद आसिफ, रोबेश खान, पवन राज, इमरान खान, शमीम बानो, सलमा बेगम, आबिदा खान, फरीदा मंसूरी हिना मंसूरी राजेश रानी, शाहिदा बेगम, परवीन बेगम, रिहाना, आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर धरने का संचालन प्रदेश से मनीराम कुशवाहा ने तथा अंत में भारत जोड़ो यात्री वसीम उद्दीन ने आभार ने व्यक्त किया।
No Previous Comments found.