संत गाडगे महाराज आधुनिक भारत के वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले समाज सुधाकर थे
झांसी। नवयुवक सेवा समिति रजक समाज के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के प्रणेता स्रोत संत गाडगे महाराज की 58वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर नवयुवक सेवा समिति के लोगों ने रिसाला चुंगी स्थित भगवान संत गाडगे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सीताराम श्रीवास प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संत गाडगे महाराज आधुनिक भारत के वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले समाज सुधारक थे।उन्होंने जीवनपर्यन्त स्वच्छता और दलितोत्थान के लिए कई कार्य किया ।हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज समतावादी समाज की स्थापना कर सकते है।
इस अवसर पर सीताराम श्रीवास प्रदेश अध्यक्ष बेनी प्रसाद आनंद संरक्षक प्रागी लाल आनंद विनय श्रीवास धीरेंद्र श्रीवास राजेश दिवाकर राज बुंदेला रामस्वरूप संजय पहलवान संजय एडवोकेट सहित कई लोग मौजूद रहे।
No Previous Comments found.