24 दिसम्बर को 11 बजे विकास भवन में आयोजित होगा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम

झांसी : जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार, झांसी में "महिला जनसुनवाई कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार, झांसी में आयोजित "महिला जनसुनवाई कार्यक्रम" में उत्पीड़न से पीड़ित महिला शिकायतकर्ता अपने साथ शिकायती पत्र, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाएं। रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.