जिला न्यायाधीश ने महिला बंदियों से किया संवाद, बच्चों को बांटे गुब्बारे, चॉकलेट एवं स्नेक्स

झांसी: आज जनपद न्यायाधीश पद्मनारायण मिश्र, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने बैरक में निरूद्ध महिला कैदियों से बात की एवं उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया एवं बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा ईलाज मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा उनका ईलाज किया जाता है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बच्चों को गुब्बारे, चॉकलेट एवं स्नैक्स वितरित कर उनके साथ प्यार दुलार किया। जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान दोषसिद्ध कैदियों से अपील दायर करने के संबंध में पूंछा एवं उन्हें अपील दायर किये जाने हेतु सरकारी वकील से सहयोग लेने एवं अपील दायर किये जाने की समय सीमा के बारे में उन्हें अवगत कराया। जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कारागार में बनी सब्जी एवं दाल को देखा एवं उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरान्त उन्होंने कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनके ईलाज के संबंध में जानकारी ली एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्ध बंदियों से भी वार्ता की एवं उनसे कहा कि यदि उन्हें ईलाज अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वह उन्हें बतायें। समस्या का तत्काल समाधान किया जायेगा।कारागार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिए कि शीतलहर के दृष्टिगत समस्त बंदियों को ठंड से बचाए जाने के इंतजामात किए जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने कैदियों को कंबल आदि वितरण किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वर शरण कन्नौजिया, एवं वरिष्ठ कारागार अधीक्षक भी उपस्थित रहे। रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.