पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 69 वां जन्म दिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया
झांसी । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी का 69 वा जिला स्तरीय जन्म दिवस जनकल्याणकारी दिवस समारोह श्री लक्ष्मी गार्डन में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण करके बहन जी का 69वां जन्मदिवस समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार जी व दूसरे मुख्य मंडल प्रभारी रामबाबू चिरगईया रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम राजू सिंह ने की। मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा की बहन जी के शासनकाल में बहन जी ने बहुत सारे जनकल्याणकारी कार्य किया जिसमें स्वास्थ्य ,शिक्षा, चिकित्सा ,प्रमुख रूप से थे। बहन जी ने बेरोजगारों के लिए बैकलॉग की भर्तियां करके समस्त समाज के गरीब लोगों को नौकरी देने का कार्य किया था। रामबाबू चिरगईया जी ने अपने संबोधन में कहा कि बहन जी के जन्म दिवस के मौके पर हर कार्यकर्ता को संकल्प लेकर जाना है कि 2027 में बहन जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना है।
जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय बहन जी का जन्म दिवस हम लोग जन कल्याणकारी दिवस के रूप में इसलिए मानते हैं कि उन्होंने जो विकास कार्य किए हैं वह समस्त समाज के हित को देखते हुए किए थे। इस मौके पर कैलाश पाल, मदनलाल अहिरवार, अनीस राईन पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह , ठाकुर विपिन सिंह,बी डी फुले,अमित वेंदया, शक्ति दिन श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष संतोष राज वर्मा जिला महासचिव उत्कर्ष साहू, बामसेफ जिला संयोजक डॉक्टर प्रवीण शशि, ओमप्रकाश सविता, रोशन कुशवाहा, चंदन वाल्मिक, पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पाली लल्ला यादव पसौरा,पूर्व जिला अध्यक्ष अमित वर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष बीके गौतम, आदि ने बहन जी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को विस्तार से बताया।
बैठक का संचालन साबिर खान ने किया।
आभार नीरज गुप्ता ने सभी का व्यक्त किया।
इस मौके पर झांसी विधानसभा अध्यक्ष अजय तालपुरा ,मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष श्रेयांश दिनकर, गरौठा विधानसभा अध्यक्ष अनिल सरदार, बबीना विधानसभा अध्यक्ष धन प्रसाद अहिरवार, बी बी एफ संयोजक राजेश राव, परशुराम फौजी, तबरेज मंसूरी,महेंद्र चौधरी, नितिन दिक्षित, घनश्याम कुशवाहा, अमृतलाल वंशकार, प्राण सिंह खंगार, माधव गौतम ,इंद्रजीत, जमुना पाल, विकास गौतम भोजला, संदीप तालपुरा पूर्व विधानसभा महासचिव वंदना अहिरवार, टिंकू पटेल मुखिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र अहिरवार, अदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No Previous Comments found.