मुलायम सिंह यादव का अपमान नहीं सहेगी पार्टी: सपा
झांसी । समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विजय झांसियां के नेतृत्व में आज प्रदेश के राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा बगया जिसमें स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर संत राजू दास के द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बताते चले कि एक मंच पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास के द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था जिसकी वजह से समस्त समाजवादी पार्टी के नेताओं में उबाल है ।इसी को लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है जिसमें कहां गया है कि संत राजू दास की सीबीआई जांच कराई जाए और उन्हें तत्काल इस पद से हटाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।इस दौरान युवा नेता रोहित सिंह परीक्षा ने कहा कि ऐसे संतों पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल सख्त कार्रवाई करें संत का चोला ओढ़ कर आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं अगर उन्हें ऐसा ही करना है तो आतंकवादियों के साथ जाकर काम करें फिर जैसी भाषा बोलना है बोले। रोहित ने मुख्यमंत्री से संत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आशीष यादव,संतोष रैकवार, अजय झांसिया, रूपेश कुमार, आकाश कुमार ,अजय अहिरवार ,गौरव,कुणाल शिवम सतीश वर्मा आदि मौजूद रहे।
No Previous Comments found.