शातिर अपराधीयों के साथ पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़
सकरार झांसी: सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम जावन में आज रात लगभग 9 बजे दो शातिर अपराधीयों के साथ पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई जिसमें हुई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया वही दूसरे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपीयों ने अपना नाम मोनू चौहान निवासी दिबियापुर जिला औरैया एवं वीरेंद्र जाटव निवासी जसवंत नगर जिला इटावा बताया है जिस पर उत्तर प्रदेश के कई थानों में 14 मामले दर्ज है। मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की 20 नवंबर को हरेंद्र कुशवाहा निवासी जावन का ट्रैक्टर इन लोगों के द्वारा भाड़े पर ले जाया गया जिसके बाद हरेंद्र को इन लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया जिसके बाद हरेंद्र कुशवाहा को बेहोशी की हालत में खेत में फेंककर ट्रैक्टर लेके भाग गए थे जिसके संबंध में पीड़ित की तहरीर पर सकरार थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। गुरुवार को जब पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के ट्रैक्टर बेचने की फिराक में जा रहे हैं तब पुलिस और स्वाट टीम ने उनकी घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया वही दूसरा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए।
बताया गया कि आरोपियों पर पहले से ही बांदा, नोएडा और कानपुर सहित कई थानों में 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं ।
घायल आरोपी को उपचार के लिए झांसी मेडिकल भेज दिया गया है।
इस दौरान थाना प्रभारी अमीराम सिंह एवं स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.