अरणी मठ कर की गई अग्नि की स्थापना साथ ही हुआ समस्त गृह पूजन

झांसी: आज अरणी मठ कर अग्नि को प्रकट किया गया अग्नि स्थापना की गई साथ ही समस्त ग्रह का पूजन कराया गया तत्पश्चात हवन प्रारंभ हुआ बजरंग कॉलोनी में चल रहा है मुख्य यजमान सरस्वती संजय दुबे सह यजमान अनिल खरे डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव रानी द्विवेदी अवधेश निरंजन ने विधि विधान पूर्वक पूजन किया। इस आयोजन को यज्ञ कर ब्रह्मानंद दुबे ने अपने 21 साथियों के साथ मिलकर पूर्ण करायाइस धार्मिक महोत्सव में यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर पेंटिंग और रंगोली बनाई है कल दिनांक 24 से दोपहर 12:00 बजे से वृंदावन से पधारे हरिवंश दास के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा सुबह और शाम यज्ञ का आयोजन होगा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामचंद्र जी राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया सत्यम दुबे श्रेयांश दुबे अर्पित शर्मा पार्षद विष्णु यादव शिवम दुबे गोलू रैकवार आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.