श्री गहोई वैश्य पंचायत के तत्वाधान बसंत पंचमी के अवसर पर 28 वाँ सामूहिक विवाह महायज्ञ हुआ संपन्न

झांसी। श्री गहोई वैश्य पंचायत के तत्वाधान में प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया जाता है इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर 28 वाँ आयोजन भगवती पेट्रोल पंप के सामने गई सभागार में संपन्न हुआ। इस आयोजन में वर-वधू एवं परिजनों के ठहरने स्थान मंडप भोजन एवं विवाह सामग्री की व्यवस्था पंचायत द्वारा निशुल्क रूप से दी गई इस आयोजन गहोई वैश्य समाज के 7 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला डालकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया सामूहिक विवाह विधवा विधुर परित्यकता युवक युवतियां आवेदन कर सकती थी। विवाह के अतिरिक्त इस आयोजन युवक युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें गहोई वैश्य समाज के सैकड़ो लोगों ने सहभागिता दर्ज की कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा उपस्थित रहे। श्री गहोई वैश्य के पंचायत द्वारा संपूर्ण विवाह के कार्यक्रम के अवसर अपना दायित्व प्रमुखता निभाया गया जिसमें मुख्य रूप से संदीप सरावगी, अन्नू गुप्ता, बृजेश बडोनिया, केदार गुप्ता, नितिन सरावगी, ओमप्रकाश खांगट, प्रदीप नगरिया, राधेश्याम नीखरा, रामप्रकाश नाछोला, अमित सेठ, अनिल पटवारी, कुंज बिहारी गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र नगरिया, राजेंद्र रद्दी वाले, संजीव गुप्ता, राजू रक्सा, संजू, उमेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, ओमप्रकाश विश्वरी, हरिओम सेठ, रज्जू, कमलेश गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.