लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
झांसी। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में "न्यू वॉइसेस संगोष्ठी" के अंतर्गत एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला गवर्नर लायन एमजेएफ सीए अनिल अरोरा एवं प्रथम महिला लायन अल्का अरोरा द्वारा किया गया। अध्यक्ष लायन सीए श्वेता अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी
में मुख्य अतिथि अनिल अरोरा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पूरा बहु-ज़िला, जिसमें १० जिले शामिल हैं
। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बहु-ज़िला में केवल हमारे जिले ने इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विशेष और अनूठा है और केवल लायंस इंटरनेशनल में ही उपलब्ध है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लायन डॉ. रवि मनुजा दिल्ली से एवं लायन प्रियंका जैन रावल सूरत से विशेष रूप से प्रशिक्षण देने आए।
न्यू वॉइसेस संगोष्ठी के उद्देश्यों पर चर्चा के तहत समाज की आवश्यकताओं की पहचान, सेवा के नए अवसरों की खोज, लायंस क्लब की सेवाओं के प्रचार-प्रसार, नए सदस्यों की भर्ती और नए क्लबों के गठन जैसी महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में लायन सीए श्वेता अग्रवाल को नेतृत्व (लीडरशिप) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए न्यू वॉइसेस सम्मान ,लायन चित्रा सिंह और लायन कल्पना पांडे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला गवर्नर लायन प्रदीप अरोरा, लायन राजीव बब्बर, लायन नवीन गुप्ता, जिला पीआरओ लायन दीपांशु डे, जिला कोषाध्यक्ष लायन सीए शोभित अग्रवाल, जिला पीएसटी लायन तरुण गांधी, लियो गवर्नर युवराज डे, लायन प्रीति नेवलकर, लायन कल्पना पांडे, लायन चित्रा सिंह, लायन एच. के. शर्मा, लायन डी. एस. अग्रवाल, लायन मीनू, लायन उषा सेन, लायन एच. के. पांडे, लायन अरुणा बिल्गैया, लायन संगीता अग्रवाल, लायन पूनम मेहता डे, लायन अल्पना श्रीवास्तव, लायन के. एम. पांडे, लायन मोनू सिंह समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
संचालन लायन सारिका अग्रवाल एवं लायन मीनू तथा आभार जिला सचिव लायन मिनी अरोरा ने व्यक्त किया।
No Previous Comments found.