आवाज विकास नंदनपुरा व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष अवनीश खरे महामंत्री राजकुमार और कोषाध्यक्ष मुकेश साहू बने

झांसी। आवास विकास नंदनपुरा व्यापार मंडल का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ,जिसमें अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई इसके उपरांत शाम को 6 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए।जिसमें अध्यक्ष पद पर अवनीश खरे, महामंत्री पद पर राजकुमार तथा
कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। 
तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को आवास विकास नंदनपुरा व्यापार मंडल की चुनावी प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेम नारायण साहू, उप चुनाव आयुक्त दिनेश जोशी व चुनाव पर्यवेक्षक अखिलेश नारायण वर्मा , डॉक्टर अनिल सोनी एवं पवन अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुई। व्यापार मंडल के 561 पदाधिकारी व सदस्यों में से 394 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशी अवनीश खरे को 236, लालाराम प्रजापति को 149 मत मिले तथा 9 मत अवैध घोषित किए गए, इस तरह से अध्यक्ष पद पर अवनीश करें 87 मतों से विजई हुए। वही महामंत्री पद पर राजकुमार को 150, अभिषेक मिश्रा को 123 और प्रभात वर्मा को 115 मत मिले 7 मत अवैध घोषित हुए इस तरह महामंत्री पद पर राजकुमार 27 मतों से विजई हुए।वही कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया उनके विरोध में तय समय तक किसी ने भी अपना पर्चा दाखिल नहीं किया एल्डर कमेटी के द्वारा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेम नारायण साहू ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से एवं आपसी मेलजोल और सौहार्द के माहौल में संपन्न हुई है ,हम सभी विजई प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उनसे अच्छे कार्यकाल की आशा करते हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व अध्यक्ष राजकुमार यादव , पूर्व पार्षद संजय राजपूत ,वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद कामेश अहिरवार, राजेंद्र तिवारी, बी के पाण्डेय, प्रवीण साहू ,प्रवेश यादव ,पार्षद रामजी यादव सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.