राजकीय उद्यान खाध्य एवं प्रसंस्करण विभाग के दैनिक श्रमिकों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
झांसी। आज उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ राजकीय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जनपद झांसी के तत्वाधान में राजकीय उद्यान नारायण बाग, सर्किट हाउस गौमाटा बाग बरुआ सागर एवं सेट्रिस विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बरुआ सागर के अधीनस्थ विभिन्न इकाइयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं दैनिक श्रमिक ने विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित कर शोषण किए जाने के विरोध में दो दिवसीय धरने के प्रथम दिन उपरोक्त संबंध में जिलाधिकारी झांसी को एक ज्ञापन सोपा। कर्मचारियों ने उक्त समस्याओं से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेताओं को भी अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी को शासन के आदेश अनुसार 453 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कुल 11772 रुपए मासिक वेतन दिए जाना चाहिए, परंतु कर्मचारियों को उपरोक्त वेतन नहीं दिया जा रहा है, जबकि शासनादेश के अनुसार जालौन जनपद में 453 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, इसके अलावा कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए एनपीएस की किताबों को नहीं भरा जा रहा है। वर्ष 2023 24 का बोनस का भुगतान भी नहीं किया गया, साथ ही उनको शासनादेश के आदेश के बाद भी वर्दी नहीं दी जा रही हो और उनका स्थाईकरण भी नहीं किया जा रहा है। और आंदोलन करने से रोकने के लिए उनको नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि पुरुष एवं महिला कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीघ्र ही उपरोक्त समस्याओं का निराकरण किया जाए अन्यथा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि यदि शीघ्र ही उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी दैनिक श्रमिक लगातार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम यादव, अनिल रिछारिया, जगमोहन मिश्रा, कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष आशीष सिहोतिया, संयुक्त मंत्री कोमल सिंह, नरेंद्र कुशवाहा, नरेश यादव, रामशरण, प्रहलाद, केशव अहिरवार, प्रभु दयाल, रघुवीर,भानु, मनोज, सुनील, बिहारी, गणेश, संजय, बालचंद, अजय, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कर्मचारी उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.