उत्तराखंड में मल्लखम्ब प्रतियोगिता के लिए झांसी से छः निर्णायक नियुक्त
झांसी। एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के ओलंपिक संघ के सचिव एवं एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के संरक्षक आनंदेश्वर पांडेय के अनुसार उत्तराखंड के खटीमा जिले में मल्लखम्ब की 38 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसमें निर्णायक की अहम भूमिका के लिए राष्ट्रीय निर्णायक संजीव सरावगी, संजीव त्रिपाठी , रवि प्रकाश परिहार, अनिल पटेल , बृजेश द्विवेदी व रंजीत सिंह को आमंत्रित किया गया है । 16 राज्यों के खिलाड़ियों हेतु पोल मल्लखम्ब, रोप मल्लखम्ब व हैंगिंग मल्लखम्ब पर यह प्रतियोगिता 10 से 13 फरवरी तक उत्तराखंड के खटीमा जिला में आयोजित की जाएगी । इस उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।यह जानकारी संस्था के संरक्षक अजय दीप सिंह रिटायर्ड आईपीएस ने दी।
No Previous Comments found.