मां सरस्वती ज्ञान की देवी है-अरविंद वशिष्ठ
झांसी: आज सिद्धेश्वर माउंटेन पब्लिक स्कूल झांसी लहर गिर्द झांसी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बसंत पंचमी उत्सव पर पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद वशिष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुरेश बनाकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मध्य मंत्रालय भारत सरकार/वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी ने मां सरस्वती की पूजन उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया ।
अरविंद वशिष्ठ ने कहा की मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं आज बसंत पंचमी को हम ज्ञान की देवी का जन्मदिन मना रहे हैं और इस शुभ अवसर पर हमारे सभी छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरण कर रहे हैं मुझे हर्ष का अनुभव हो रहा है की बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया हम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
विशिष्ट अतिथि सुरेश बोनकर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि रखने चाहिए जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
संचालन शिवानी गुप्ता द्वारा किया गया एवं विद्यालय प्रबंधक राजीव शर्मा एवं प्रधानाचार्य आराधना शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.