बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान महाकुंभ महोत्सव पर कंपोजिट स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जा रहे विज्ञान महाकुंभ महोत्सव-2025 के आज तीसरे दिन कम्पोजिट विद्यालय दिगारा में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान और मानव जीवन विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की गई।
विज्ञान महाकुंभ के संयोजक डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्राचीन विज्ञान की आधुनिक विज्ञान तक की यात्रा पर व्याख्यान प्रस्तुत किया, साथ ही विज्ञान को अपने जीवन में धारण कर विषय पर चिंतन और मनन करने के लिए प्रेरित किया। डाॅ श्रीवास्तव ने छात्रों को यह बताया कि किस तरह से हमारे वैज्ञानिकों ने चिंतन और मनन से नए-नए आविष्कार कर लिए हैं। विज्ञान महाकुंभ के सह संयोजक डॉ विजय यादव ने विज्ञान त्रिवेणी पर चर्चा करते हुए मानव जीवन में जीव विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डाॅ यादव ने विद्यार्थियों को यह समझाया कि मानव जीवन की उत्पत्ति अपने आप नहीं हुई है बल्कि विभिन्न वैज्ञानिक चरणों में मानव जीवन का विकास हुआ है। विज्ञान महाकुंभ के आयोजन सचिव डॉ अनुपम व्यास ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि हम सभी को सदैव अपने चारों ओर घटने वाली घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए उनके पीछे के कारणों और प्रभावों को समझना चाहिए। डॉ व्यास ने बताया कि विज्ञान की जिज्ञासाओं का समाधान इंजीनियरिंग के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन शुभा वर्मा एवं डॉ सरिता तिवारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विज्ञान महाकुंभ के सह संयोजक डॉ बृजेश दीक्षित सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.