पड़ोसी ने किया महिला और उसके बेटे और बेटी पर जानलेवा हमला,पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र

झांसी: थाना सीपरी  बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में रहने वाले राजेश शुक्ला ने थाना सीपरी बाजार में शिकायती पत्र देते हुए पड़ोसी पर उनकी पत्नी बेटे व पुत्री के साथ सरेआम मारपीट कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में राजेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पड़ोसी आए दिन किसी न किसी बात पर गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देता रहता है। पूर्व में भी इसकी शिकायत पुलिस से की गई परंतु  कठोर कार्रवाई न करने के कारण उसके हौसले बुलंद है और आज सोमवार को उसने उसे समय पत्नी बेटी और पुत्र के साथ मारपीट कर दी जब वह अपनी दुकान पर गया था राजेश ने बताया कि पड़ोसी उसके पुत्र व पुत्री के द्वारा उनकी पत्नी बेटी और बेटे के साथ सरेआम मारपीट की गई बेटी के कपड़े फाड़े गए और बेटे के सिर पर प्राण घातक हमला किया जिसकी वजह से उनका सिर फट गया पत्नी को भी बुरी तरह पीटा गया है फिलहाल पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर सभी घायलों का मेडिकल कराया है समाचार लिखे जाने तक आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.