जजेज एकादश ने आईएमए एकादश को मैत्रीपूर्ण मैच में दी करारी शिकस्त

झांसी :  रेलवे डीएसए के ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट मैच जजेज एकादश व आई.एम.ए.एकादश के मध्य जनपद न्यायाधीश पद्म नारायण मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में खेला गया।
टास जीतकर जजेज एकादश के कप्तान कनिष्क सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हर्ष पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 96  रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके व 5 छक्के लगाये। सौरभ ठाकुर ने 25 रन,मनीष चंदेरिया 16 रन व कनिष्क सिंह ने 14 रन बनाकर टीम का स्कोर 169 तक पहुंचाया। आईएमए की ओर से अमित यादव ने 29 रन देकर 3,मुलायम सिंह ने 2 विकेट लिए। जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी आईएमए की टीम 20 ओवर में 156 रन ही बना सकी।
अनुराग श्रीवास्तव ने 52, एवं के तन ने 29 रन बनाए। जजेज एकादश की ओर से विशाल राय ने 32 रन देकर 2,हर्ष पांडेय, अनुराग यादव व मनीष चंदेरिया ने एक-एक विकेट लिए।
जजेज एकादश ने 13 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच हर्ष पांडेय को दिया गया।
मैच के दौरान न्यायाधीशगण आनंद उपाध्याय, विजय वर्मा, आई.डी. कनौजिया, अरुण क्रांति, अंबर राणा,कल्पना यादव,हर्षिता राना,अमन राय,श्रेयांस निगम एवं संयोजक वीरेन्द्र राय, जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा, एड.के.पी.श्रीवास्तव, एड.अनुपम शुक्ला, आदि मौजूद रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.