जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं में आने वाले ग्रामों में संचालित नहीं होंगे पानी के टैंकर

झांसी: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं में आने वाले ग्रामों में टैकर्स के माध्यम से नहीं नहीं होगी जलापूर्ति। निर्माणाधीन एवं अपूर्ण परियोजनाओं के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में ही टैंकर से होगी जलापूर्ति, इसका सख्ती से अनुपालन पालन किये जाने के निर्देश। पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों के पुर्नस्थापन के लिए कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश,  ग्रामीण पेयजल योजना कुरैछा, इमलौटा,बरथरी एवं टेहरका में सड़कों के पुनर्स्थापन कार्य का सत्यापन करने के दिए निर्देश। 
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संबंधित कार्यदाई संस्था को गाँवों में जल्द से जल्द सड़कों को ठीक करते हुए घर-घर संयोजन के माध्यम से जल वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के ऐसी वार्ड एवं घर जहाँ अभी योजनांतर्गत कार्य पूर्ण नहीं है उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि गर्मी के दृष्टिगत उन स्थानों पर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्त परियोजनाएं शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए हर घर जलापूर्ति सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका अधिक फोकस करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि ग्राम समूह पेयजल योजना की वितरण प्रणाली की टेस्टिंग करते हुए फरवरी तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि टेस्टिंग के दौरान पाइप लीकेज होते हैं तो उन्हें ठीक करते हुए प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामसमूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पाइपलाइन डालने में काटी गई सड़कों की मरम्मत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता इसे हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करना ही होगा। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने 613 ग्रामों में लगभग 1658 किमी सड़क क्षतिग्रस्त की गयी जिसके सापेक्ष अब तक 1540 किमी सड़क को रीस्टोर किया गया और अभी लगभग 118 किमी सड़क री स्टोर किया जाना शेष है। उन्होंने उक्त कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु पैकेज फर्स्ट एवं सेकंड कि भी बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता,अधिशासी अभियन्ता बेतवा योगेश कुमार सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.