टहरौली महोत्सव की तैयारियां पूरी,कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
टहरौली झांसी: कस्बा टहरौली के ऐतिहासिक दुर्ग पर पहली बार टहरौली महोत्सव का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन 6,7 और 8 फरवरी को किले के मुख्य द्वार पर किया जायेगा। तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जनसहयोग से आयोजित होने बाले इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। तीनों दिन शत्र चर्चा, क्षेत्रीय प्रतिभाओ की प्रस्तुतियों के अलावा लोक मनोरंजन के आयोजन सम्पन्न होंगे। शत्र चर्चा में अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे वहीं दूसरे शत्र में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उनकी कला कौशल दिखाने के अवसर दिए जा रहे हैं जबकि आखरी शत्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस क्रमशः लोकगीत राजेन्द्र सिंह गुर्जर, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जिसमें देश के अनेक स्थानों से प्रसिद्ध कवि आ रहे हैं अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं राई, राजस्थानी एवं हरयाणवी नृत्य आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य टहरौली दुर्ग को संरक्षित एवं सुरक्षित बनाये जाने समेत उसके ऐतिहासिक महत्व को जनजन तक पहुंचाना है। प्रथम टहरौली महोत्सव के आयोजन से नगर एवं क्षेत्र में उल्लास का माहौल है।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.