संस्कृत विद्यापीठ महाविद्यालय बमनुआं में बसंत पंचमी पर 30 छात्रों का हुआ उपनयन संस्कार
झांसी: स्थानीय संस्कृत विद्यापीठ महाविद्यालय बमनुआं टहरौली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती पूजन के साथ 30 आवासीय छात्रों का सामूहिक उपनयन संस्कार वैदिक विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आचार्य डा० हरिपति सहाय कौशिक (गुरु जी) व वरिष्ठ अध्यापक जानकी वल्लभ दीक्षित के निर्देशन में सर्वप्रथम सभी बटकों का मुंडन कार्य कराया गया तत्पश्चात वैदिक स्वस्तिवाचन षोडशोपचार पूर्वक पंचांग पूजन अग्नि स्थापन हवनादिकार्य संपन्न हुआ। विद्यार्थियों के अभिभावक माता-पिता द्वारा सन्यासी बेसधारी अपने अपने बालकों को भिक्षा दान किया गया। सभी बालकों को उपनयन (जनेऊ) धारण करने के उपरांत आचार्यों द्वारा गायत्री मंत्रोपदेश प्रदान किया गया। पूर्णाहुति वसोद्धारा के पश्चात आरती पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस समारोह में आचार्य डॉ० हरपति सहाय कौशिक ने उपस्थित अभिभावकों एवं बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार की आवश्यकता व महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक संबोधित किया।
इस अवसर पर बृज किशोर तिवारी, रविकांत पिपरिया, रविंद्र शेखर, आशीष,बृजेश कुमार सविता, सुनील कुमार तिवारी, रासबिहारी उपाध्याय, सतीश नापित आदि के साथ आए हुए अभिभावक माता-पिता एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों में रोहित, अमित, रितिक, गौरव, सौमित्र, अनिरुद्ध, प्रांशु, शैलेंद्र, अभय, मयंक, अरुण, आयुष, कपिल, कृष्णा, योगेंद्र, आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.