हार जीत की बाजी लगाते तीन जुआरी गिरफ्तार
सकरार झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टहरौली के पर्यवेक्षण में थाना सकरार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सोमवार को अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत धर्मेंद्र अहिरवार पुत्र दृगपाल अहिरवार 30वर्ष,जितेंद्र अहिरवार पुत्र लखनलाल 28वर्ष एवं जागेश अहिरवार पुत्र लच्छू 42वर्ष निवासी पुरा मोहल्ला कस्बा थाना सकरार उक्त सभी को कस्बा के ढोंडा रोड पर स्थित जसोदा बाई पत्नी लक्ष्मण प्रसाद के मकान के पीछे से ताश के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये थाना पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 2000 रूपये व 52 ताश के पत्ता बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाकर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी अमीराम सिंह, उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह,कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल बोबी सिंह थाना सकरार जनपद झांसी शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.