सीपरी बाजार में हुआ सिस्टम चाय केफे शुभारम्भ
झांसी: आज सीपरी बाजार कारगिल पार्क के पास सिस्टम चाय केफे का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं झांसी बार एसोशियेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने फीता काटकर किया। एडवोकेट वैभव भारत बट्टा , चौधरी फरहान एवं अनंत सिंघल ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि झांसी बार एसोशियेशन के सचिव के पी श्रीवास्तव रहें । शुभारम्भ के अवसर पर अनिल बट्टा,गौरव प्रदीप जैन, हाजी साहिद,मानव श्रीवास्तव, राहुल शर्मा,चौधरी जावेद,राजेन्द्र सेन, विकास भल्ला,रवींद्र नगरा, राघवेंद्र शुक्ल, संदीप यादव, चौधरी सिकंदर,साहिब चौधरी,अजय जैन,तडेया जी, श्रेया दुबे, एडवोकेट नन्दनी, जीनत , मुस्कान, गौरव गुर्जर, प्रतीक भटनागर,राहुल तिवारी,दीपक निम,चौधरी जुबीन आदि मौजूद रहें। अंत में एडवोकेट वैभव भारत बट्टा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No Previous Comments found.