NCRES की मांग, ट्रैकमैन कैटेगरी की शीघ्र कराई जाए पदोन्नति

झांसी: आज शाखा नं. 2 की प्रबंधारिणी सभा का आयोजन श्री एस के त्रिवेदी जी की अध्यक्षता मे एवं मंडल अध्यक्ष  गौरव श्रीवास्तव व मंडल सचिव  रामकुमार सिंह  की उपस्थिति मे शाखा कार्यालय मे सम्पन्न हुई ।
 
इस सभा मे शाखा सचिव  राघवेन्द्र तिवारी ने अवगत कराया कि झांसी मंडल के ट्रेकमैन श्रेणी के कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान हो रहे है जिसके लिये ट्रेकमैन कर्मचरियों मे अत्याधिक रोष व्याप्त हो रहा है ।
 
इस सम्बंध मे मंडल अघ्यक्ष  गौरव श्रीवास्तव  ने बताया कि ट्रेकमैन श्रेणी मे ग्रेड पे 2800 मे श्रेणी पदोन्नति को काफी लम्बा समय हो गया है लेकिन अभी तक ADEN-I, ADEN-II व AEN/Line के अधीन कार्यरत ट्रेकमैन कर्मचरियों को ग्रेड पे 1900 एवं ग्रेड पे 2400 में पदोन्नति का लाभ नही मिल पा रहा है और संघ को किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों में इस प्रकार का शोषण कतई स्वीकार्य नही है ।
 
इस दौरान मंडल सचिव  रामकुमार सिंह ने बहुत खेद व्यक्त करते हुये प्रशासन से माॅग की है कि इस प्रकार की अनियमित्ताओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाये व सम्बन्धित अधिकारियों को ट्रैकमैन श्रेणी के सभी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति का लाभ दिलाये जाने के सम्बंध मे उचित दिशा निर्देश जारी किये जाये जिससे इस श्रेणी के कर्मचारियों मे व्यप्त रोष का समाप्त किया जा सके ।
 
इस दौरान  एन के त्रिपाठी, आनंद कुमार वर्मा, जिगनेश केसरी, एस के सैनी, पंकज प्रकाश साहू, अतुल कुमार साहू, अतीश कुमार मिश्रा, मो सलमान, अनीश खान, विनोद यादव, रामबाबू गौतम, भगवानदास गौतम आदि उपस्थित रहे ।
 
सभा का संचालन एवं आभार  विवेक चड्ढा ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.